आरुषि निशंक का ‘जो तुमको झूठ लगे’ सॉन्ग हुआ रिलीज

देहरादून। फिल्म अभिनेत्री, निर्माता और स्पर्श गंगा की ब्रांड एंबेसडर आरुषि निशंक और अभिनेता विशाल सिंह का बहुप्रतिक्षित एल्बम सॉन्ग ‘जो तुमको झूठ लगे’ आज रिलीज हो गया है।  इस गाने का पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसकी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गाने की सराहना कर रहे हैं। बता दें कि आरुषि निशंक के इस एल्बम को ‘साथ निभाना साथिया’ जैसे लोकप्रिय सीरियल के अभिनेता विशाल सिंह के साथ रिकॉर्ड किया था।  इससे पहले आरुषि निशंक और हिमांश कोहली की ‘वफा ना रास आई’ एल्बम को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। यूट्यूब चैनल पर इस गाने को 250+ मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
आज रिलीज हुए ‘जो तुमको झूठ लगे’ एल्बम को शौर्य मेहता ने गाया और संगीत ओई कुणाल ने दिया है। जबकि, एलबम के डॉयरेक्टर फैजल मियां फोटुवाले हैं। इस एल्बम में दो ऐसे प्रेमियों का दर्द बताया गया है, जो किसी न किसी वजह से एक दूसरे से अलग हो गए थे। इस एलबम में विशाल सिंह के साथ आरुषि ने कैमेस्ट्री बेहतरीन लग रही है। आरुषि निशंक को इस एल्बम की रिलीज पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, सुभाष चंद्रा, क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर, अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही उन्होंने इस एल्बम का पोस्टर भी जारी किया.बहरहाल, आरुषि निशंक का ये सॉन्ग 27 दिसंबर 2021 को रिलीज हो चुका है। इस गाने को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। साथ ही दर्शकों को इस गाने में विशाल सिंह और आरुषि निशंक की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है।


Exit mobile version