आरसेटी का दस दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण शिविर शुरू

बागेश्वर। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) का दस दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। 25 लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उन्हें बैंकों से ऋण मुहैया कराया जाएगा। आरसेटी सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का जिला लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग विभाग से स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृत हुए 25 लोगों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें स्वरोजगार, बैंक से मिलने वाले ऋण की अदायगी और विपणन आदि के बारे में टिप्स दिए जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे पूरे मनोयोग से दस दिवसीय प्रशिक्षण का लाभ उठाएं। मुख्य प्रबंधक प्रवीन सिंह गब्र्याल और जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक जीपी दुर्गापाल ने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि सरकार स्वरोजगार के लिए बैंकों से ऋण मुहैया करा रही है। यह बेहतर मौका है और घर पर काम भी मिलेगा। गांवों से पलायन रुकेगा और जिला आत्मनिर्भर बनेगा। आरसेटी के निदेशक देवेंद्र सिंह गुंज्याल ने कहा कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण के तहत युवाओं का मार्गदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने प्रशिक्षण का भरपूर लाभ उठाने को कहा। इस मौके पर प्रकाश चंद्र पांडे, चंद्र भानु भाकुनी, केदार सिंह, बलवंत सिंह आदि कई लोग मौजूद थे।


Exit mobile version