आरोपियों की गिरफ्तारी को विद्युत कर्मचारियों का प्रदर्शन

रुद्रपुर। ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम की छापेमारी के दौरान कुछ लोगों ने टीम पर हमला किया था। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बिजली घर पर बेमियादी धरना प्रदर्शन किया। विगत 16 जनवरी को निकटवर्ती ग्राम पत्थरकुई में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अशफाक हुसैन और उनके परिवार ने छापेमारी के दौरान विद्युत विभाग के जेई विद्यासागर पाठक और लाइनमैन सतेंद्र कुमार के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया था। पीडि़त की ओर से थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के छह दिन बीत जाने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी। शुक्रवार को उपखंड अधिकारी दीपक पाठक के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारियों ने मजारशीला स्थित बिजली घर में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज आठवें दिन धरना-प्रर्दशन किया। अवर अभियंता मेहताब अली ने कहा कि संगठन ने जिले के अधिकारियों को दोषियों की गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन तक सौंप दिया गया है लेकिन उसके बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गई जो एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि शीघ्र दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो ऊर्जा निगम धरना-प्रदर्शन की जगह कड़ा आंदोलन करेंगे। इस मौके पर उपखंड अधिकारी दीपक पाठक, जेई मेहताब अली, एक्शन बृज मोहन भट्ट, कुलदीप सिंह, अंशुल मदान, आनंद खाती, विवेक उपाध्याय, विनोद कुमार, पुष्पेंद्र शर्मा, मनीष कुमार, लालदेव, संजय सिन्हा, दीपक शर्मा उमेश, फरमान अली, नसीम अहमद, विनीता देवी, सहित भारी संख्या में जिले भर के ऊर्जा निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।
गदरपुर-बाजपुर 33 केवी लाइन पूरे दिन रहे खराब: उपखण्ड अधिकारी दीपक पाठक ने बताया कि किसी कारण गदरपुर- बाजपुर 33 केवी लाइन खराब हो गई थी। सभी कर्मचारी धरने पर बैठे रहे तीन बजे के बाद धरना आठवें दिन सम्पन्न के बाद सभी लडक़े उठे और पेट्रोलियम कर लाइन को सुचारु किया गया।