आरक्षित वन क्षेत्र में किये गये अवैध कब्जों व निर्माण को किया ध्वस्त

विकासनगर। तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत भाटगढ़ी क्षेत्र के ग्रामीणों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में वन विभाग को आरक्षित वन क्षेत्र मे वन गूर्जरों द्वारा अवैध कब्जे करने की शिकायत की। जिस पर वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बनाये गये वन गूर्जरों के कच्चे डेरों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। भाजपा मण्डल अध्यक्ष नीरज शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने वन विभाग से शिकायत करते हुए कहा कि गूर्जरों द्वारा ग्राम समाज की जमीन व आरक्षित वन क्षेत्रों में अवैध कब्जे करने के साथ क्षेत्र में हस्तक्षेप बढ़ता जा रहा है। जिसके परिणाम भविष्य के लिए चिंताजनक हो सकते हैं। मण्डल अध्यक्ष ने वन विभाग, राजस्व विभाग से ग्राम समाज की जमीन व आरक्षित वन भूमि पर किये जा रहे अवैध कब्जों पर किये गये निर्माण को ध्वस्त कर अवैध कब्जे हटाने की मांग की। वन क्षेत्राधिकारी देवघार हरीश चौहान के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की शिकायत पर आरक्षित वन कम्पार्टमेंट-4 मझोग वीट मे किये गये अवैध कब्जों, लकड़ी के बने कच्चे डेरों को ध्वस्त कर दिया। वन विभाग की ध्वस्तीकरण करने वाली टीम में वन दरोगा जयपाल चौहान, वन वीट अधिकारी नवीन राणा, गबर सिंह रावत, वीट सहायक रमेश राणा, कालू आदि शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version