आपदा से निपटने के लिए धारचूला में तैनात रहेगा हेलीकॉप्टर

पिथौरागढ़। मानसून के दौरान आपदा से निपटने के लिए धारचूला में मंगलवार से एक हेलीकॉप्टर तैनात किया जाएगा। आपदा को लेकर पहले ही 37 सदस्यीय एनडीआरएफ की एक बटालियन की तैनाती हो चुकी है। सीमांत में मानसून सीजन के दौरान प्राकृतिक आपदाओं की आशंका बढ़ जाती है, जिसमें बादल फटने,भूस्खलन की घटनाएं आम हैं। भूस्खलन के चलते सड़कें बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सडकें बंद होने की स्थिति में राहत पहुंचाने के लिए आज से धारचूला में हेलीकॉप्टर की तैनाती की जाएगी। डीएम डॉ.आशीष कुमार चौहान ने कहा कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से तीन माह काफी महत्वपूर्ण हैं। रिस्पांस टाइम को कम करने व आपदा की स्थिति से निपटने के लिए युकाडा से हेलीकॉप्टर के लिए वार्ता की गई थी। हेलीकॉप्टर के लिए टेंडर प्रकिया पूर्ण हो चुकी है, आज से धारचूला में हेलीकॉप्टर की तैनाती की जाएगी।