
अल्मोड़ा। सूपाकोट गांव के आपदा प्रभावितों ने बीते एक वर्ष से आपदा राहत कार्यों में बरती जा रही लापरवाही के विरोध में मंगलवार 13 मई से क्रमिक अनशन शुरू करने का ऐलान किया है। यह अनशन लक्ष्मीपुर स्थित विगत वर्ष अतिवृष्टि से मलबे में दबे नौले के पास होगा। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय सीमा में मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे 15 मई से आमरण अनशन शुरू करेंगे। गांव के रिटायर्ड असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर रमेश चंद्र पांडे के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन के तहत मंगलवार को दोपहर 4 बजे नौले परिसर में सुंदरकांड का आयोजन भी किया जाएगा। पांडे ने कहा कि यह आंदोलन किसी टकराव के लिए नहीं, बल्कि संवाद और समाधान की दिशा में किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से हठधर्मिता छोड़कर संवेदनशीलता के साथ निर्णय लेने की अपील की। गांववालों ने प्रशासन को पहले ही 8 मई को अल्मोड़ा के गांधी पार्क में धरना देकर आगामी आंदोलन की सूचना दी थी। अब जब कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई, तो प्रभावितजन क्रमिक अनशन पर उतरने को मजबूर हुए हैं। उनका कहना है कि जल स्रोतों के संरक्षण को लेकर यह आंदोलन निर्णायक होगा।