आपदा प्रभावितों को रेडक्रॉस ने उपलब्ध कराई राहत सामग्री

अल्मोड़ा। नगर से लगे खत्याड़ी ग्राम सभा के दरखास तोक में बीते दिनों हुई बारिश के बाद तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे जिससे वहां रह रहे लोगों के लिए संकट उत्पन्न हो गया। गनीमत रही कि इसमें किसी को शारीरिक रूप से कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि गैस सिलेंडर सहित अन्य जरूरी सामान मकान के मलबे में धंस गया। इस पर रेडक्रास समिति ने पहुंच कर प्रभावित परिवारों को कम्बल, राशन एवं किचन सैट का वितरण किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान हरीश कनवाल ने बताया कि हरीश राम, गोविंद राम और कलावती देवी के परिवार के लिए अब क्षतिग्रस्त घर में रहना संभव नहीं हो पा रहा है। रेडक्रास अध्यक्ष मनोज सनवाल ने प्रशासन से भी प्रभावितों को मुआवजा देने और खतरे वाले भवनों में रह रहे लोगों के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं वे आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं तथा अन्त्योदय कार्ड धारक हैं। उन्होंने प्रशासन से प्रभावितों को आपदा मद से आर्थिक मदद करने की भी अपील की है। इस अवसर पर रेडक्रास के अध्यक्ष मनोज सनवाल, पूर्व प्रधान हरीश कनवाल, डॉ जे सी दुर्गापाल आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!