आपदा प्रभावितों को जल्द मुआवजा दे सरकार

बागेश्वर। मानसूनी बारिश से जिले की सभी तहसीलों में व्यापक नुकसान हो रहा है। कई घर ध्वस्त हुए तो कई खतरे की जद में आ गए हैं। लोगों के आंगन, पैदल रास्ते और खेतों को भी नुकसान हुआ है। आपदा प्रभावितों ने नुकसान का मुआवजा देने की मांग तेज करते हुए जिला कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर परेशानियों का जल्द निदान करने की मांग की। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण के नेतृत्व में कई गांवों के लोगों ने प्रदर्शन किया। गरुड़ तहसील के घेटी निवसासी गोविंद कांडपाल ने बताया कि उसका बेनाप भूमि में बना मकान धराशायी हो गया है। जिसके बाद से परिवार बेघर है। उन्होंने घर बनाने के लिए जमीन आवंटित करने की मांग की। धैना निवासी मोहन राम ने बताया कि प्रधानमंत्री सडक़ योजना से बन रही सडक़ की दीवार टूटने से उनका मकान क्ष्तिग्रस्त हो गया है। उन्होंने नया घर दिलाने की मांग की। लखनी गांव के रमेश राम ने बताय कि रोड की सुरक्षा दीवार टूटने से मकान में दरार पड़ गई है। उन्होंने मरम्मत के लिए मुआवजा दिलाने की मांग की। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व अन्य पदाधिकारियों ने जिले में बारिश से हुए नुकसान का संज्ञान लेने और प्रभावित लोगों को जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की। इस मौके पर बहादुर सिह बिष्ट, महेश पंत, ईश्वर पांडेय सहित आपदा प्रभावित ग्रामीण मौजूद रहे।
झटक्वाली-ग्वाड़ रोड से घर को खतरा

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version