आपदा प्रभावितों के लिए लगाया मेडिकल कैंप, घायलों की मरहम पट्टी की

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय एवं श्री महंत इंदिरेश अस्पताल पटेलनगर की ओर से रायपुर ब्लॉक के आपदा प्रभावित क्षेत्र में गुरुवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। सरखेत और इसके आसपास जरूरतमंद ग्रामीणों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श और दवाएं दी गईं। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ। अजय पंडिता ने बताया कि गुरुवार को मेडिकल टीम सुबह दस बजे सरखेत पहुंचीं। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के डॉक्टरों और सहयोगी स्टाफ ने आपदा प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनका हाल-जाना। मेडिसिन विभाग से डॉ। आकाश अग्रवाल, सर्जरी विभाग से डॉ। रूही नीरव जरीवाला, हड्डी रोग विभाग से डॉ। पाणिनी गौड़, बाल रोग विभाग से डॉ। अंशिता साबू और कम्यूनिटी मेडिसिन से डॉ। फौजिया नाज ने लोगों का इलाज किया। ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की भी जांच भी गई। आपदा के कारण चोटिल हुए लोगों की मरहम पट्टी की गई। एंटी टिटनेस इंजेक्शन लगाए गए। टीम ने घन्तु का सेरा और भैंसवाड़ में भी लोगों तक दवाइयां पहुंचाई। कैंप मुख्य जनसंपर्क अधिकारी भूपेन्द्र रतूड़ी, डॉ। दीपक सोम, सचिन शर्मा, भास्कर मैंदोला, नर्सिंग स्टाफ देवेन्द्र सिंह, वैशाली चौहान, अभिलाष गुप्ता, आयूष मिश्रा आदि का सहयोग रहा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version