आपदा की तरह कोविड में भी पानी और बिजली के बिलों में दी जाए छूट

देहरादून। बिजली और पानी के बिलों में छूट की मांग को लेकर चारधाम होटल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगें रखी हैं। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि जब दो सालों तक काम ही नहीं चला तो व्यवसायिक दरों पर भुगतान का कोई औचित्य नहीं है। पदाधिकारियों ने आपदा की तरह बिजली और पानी के बिलों में छूट देने की मांग की है।
मंगलवार को धर्मपुर विधायक विनोद चमोली के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोविड -19 के कारण 2020-21 एवं 2021-22 की यात्रा पूर्ण रूप से बाधित रही थी। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि इससे पूर्व भी वर्ष 2013 में आई भीषण आपदा के कारण तीन वर्षों तक होटल व्यवसाय का कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित रहा था। जिस कारण तत्कालीन सरकार ने 2013 से मार्च 2017 तक के बिलों में छूट प्रदान की गई थी। एसोसिएशन ने पूर्व सरकार की तरह छूट देने की मांग की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उचित आश्वासन दिया। उधर पदाधिकारियों ने धामी के पुन: मुख्यमंत्री बनने पर भी उन्होंने शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सयोजक भरत सिंह चौहान, पदाधिकारी सोबन सिंह राणा, शैलेंद्र सिंह मटूड़ा, प्रेम गोस्वामी, राजेश महेता आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version