आपदा के बाद पटरी पर लौट रही चारधाम यात्रा

ऋषिकेश। उत्तराखंड में आपदा के बाद चारधाम यात्रा पटरी पर लौट रही है। शुक्रवार को देश के विभिन्न प्रांतों से करीब 1020 तीर्थयात्रियों का जत्था 23 बसों में सवार होकर चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुआ। चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में जय बदरी, जय केदार के उद्घोष गुंजाएमान रहे। यात्रा के रफ्तार बढ़ने से परिवहन व्यवसायियों के चेहरे भी खिले हैं।
टीजीएमओ के बुकिंग क्लर्क धीरज रावत ने बताया कि दशहरे के बाद चारधाम यात्रा ने रफ्तार पकड़ी है। जो लगातार जारी है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बिहार, कोलकाता और गुजरात से सर्वाधिक यात्री देवधामों के दर्शन के लिए आ रहे हैं। शुक्रवार को टीजीएमओ की 20 बसों से विभिन्न राज्यों के करीब 900 तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुए। बताया कि दो धाम बदरीनाथ, केदारनाथ के लिए 12 बसों में 540 श्रद्धालुओं ने प्रस्थान किया है। वहीं, संयुक्त यात्रा रोटेशन व्यवस्था समिति के बुकिंग क्लर्क आशुतोष तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को रोटेशन की 3 बसों से अनुपपुर, मध्यप्रदेश के 120 तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए बीटीसी से रवाना हुए। पहली बार यात्रा पर आए श्रद्धालुओं ने आस्थापथ पर बढ़ने से पहले जय बदरी, जय केदार के नारे लगाए। लगातार तीर्थयात्रियों की आमद से परिवहन व्यवसायियों के चेहरे खिले हैं। परिवहन व्यवसायी बलवीर रौतेला, बृजेश उनियाल ने बताया कि कोरोना संकट के चलते मंदी की मार झेल रहे परिवहन व्यवसाय को यात्रा शुरू होने से कुछ राहत मिली है।

शेयर करें..