24/06/2024
आप ने नालों की सफाई के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार(आरएनएस)। आम आदमी पार्टी ने बरसाती नालों की सफाई नहीं होने पर नाराजगी जताई। पार्टी ने सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से डीएम और स्वास्थ्य विभाग को ज्ञापन भेजकर 60 वार्डों में कूड़ा निस्तारण और सरकारी नालों की सफाई की मांग उठाई। आप की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हेमा भंडारी ने कहा कि मानसून अपने प्रारंभिक दौर में है और सरकारी नाले अभी तक साफ नहीं हुए हैं। इसके चलते बरसात में नालों का गंदा पानी शहरी क्षेत्रों में आने से दुकानों और मकानों में भारी नुकसान होने की आशंका है। इससे मानसून के बाद मलेरिया और डेंगू जैसे गंभीर बीमारी के फैलने की आशंका है। आप के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर जल्द से जल्द कूड़ा निस्तारण और नालों की सफाई को लेकर ज्ञापन दिया।