आप ने लगाया कांग्रेस पर मित्र विपक्ष की भूमिका निभाने का आरोप

देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस पर पिछले साढ़े तीन साल से मित्र विपक्ष की भूमिका निभाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि कांग्रेस के पास अब जनता के बीच जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए बीते कुछ दिनों से कांग्रेस से अनर्गल बयानबाजी की जा रही। आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने बुधवार को बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ता बिना सोचे समझे आम आदमी पार्टी पर आरोप लगा रहे। खुद कांग्रेस पार्टी कोरोना के दौरान जनहित के कोई काम कर नहीं पाई है और अब कांग्रेस आम आदमी पार्टी के ऑक्सीमीटर पर सियासी खेल खेल रही है। जिस तरह पिछले साढ़े तीन साल में भाजपा ने प्रदेश को गर्त में डाल दिया, उसी तरह कांग्रेस ने भी मित्र विपक्ष की भूमिका निभाते हुए उनका बराबर साथ दिया। सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड में आप के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले अंदरखाने समझ चुके हैं कि उनके खुद के वजूद पर खतरा मंडरा रहा है। इन्होंने 10 साल तक राज्य में राज तो किया, लेकिन विकास करना भूल गए।