आप ने भर्ती घोटाले पर राज्य सरकार का पुतला फूंका

हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी की यूथ विंग ने भर्ती घोटाले के विरोध में शनिवार को राज्य सरकार का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने भर्ती घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की भी मांग की।
शनिवार को आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के जिलाध्यक्ष हर्ष सिरोही के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जेल रोड चौराहे के पास राज्य सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात कहने वाली डबल इंजन सरकार में एक के बाद एक भर्ती घोटाला सामने आ रहा है। उन्होंने भाजपा-कांग्रेस पर युवाओं के भविष्य से खेलने का आरोप लगाया। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर ने कहा कि भर्ती घोटाले ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में डुबो दिया है। भविष्य अंधकार में देख रहे युवाओं में जबर्दस्त रोष है। कार्यकर्ताओं ने घोटाले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए जिम्मेदार हर व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष माया दुबे, दीपचंद पांडे, ममता मेहता, नाजिम हुसैन, शाहनवाज, मो.फैयाज, मो. शहजाद, पंकज कुमार, वीरेंद्र कुमार, दीप आर्या, मो एतशाम, सौरभ, सुमित, आकाश, मनोज, पवन, गिरीश, हरीश, सचिन, मनीष आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।