आप प्रत्याशी अमित जोशी ने कार्यकर्ताओं सहित चितई, पेटशाल, बाड़ेछीना, धौलछीना में किया प्रचार

अल्मोड़ा। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अमित जोशी और आप कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा विधानसभा के चितई, बाड़ी गांव, पेटशाल, बाड़ेछीना, धौलछीना, जमराड़ी में व्यापक जनसंपर्क किया। इस मौके पर सभी ने जनता से आम आदमी पार्टी व अमित जोशी को वोट देने की अपील की।

अमित जोशी के चितई पहुंचने पर चितई के आप कार्यकर्ताओं ने अमित जोशी का स्वागत किया और सम्पूर्ण चितई बाजार और पेटशाल में अमित जोशी के साथ भ्रमण कर आम आदमी पार्टी और अमित जोशी के पक्ष में मतदान की अपील की। इसके बाद यही क्रम बाड़ेछीना और धौलछीना में भी जारी रहा।
आप प्रत्याशी अमित जोशी ने जनता से अपील की कि इस बार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए आम आदमी पार्टी को वोट करें। उन्होंने युवाओं और महिलाओं से अपील करी की अल्मोड़ा को आईटी हब और टूरिस्ट हब बनाने के लिए आप अपना वोट झाड़ू को दें।

इस मौके पर आप प्रत्याशी अमित जोशी के साथ जिला उपाध्यक्ष यूथ विंग संदीप नयाल, जिला अध्यक्ष यूथ विंग सोहित भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष यूथ विंग सौरभ पांडे, राजू आर्या, संजय आर्या, चंदन नेगी, देवेश, हिमांशु, किशन आदि कई आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!