
अल्मोड़ा(आरएनएस)। जिले में आंतरिक सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर पूरे जनपद में सघन चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जिले के सभी थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों, एसओजी, क्यूआरटी और सर्किल अधिकारियों को सतर्क मोड पर रखा गया है। प्रवेश मार्गों पर संदिग्ध वाहनों, वस्तुओं और व्यक्तियों की तलाशी के लिए नाकाबंदी की गई है। पुलिस की टीमें लगातार चेकिंग अभियान में जुटी हैं। साथ ही जनपद में अपराधियों और संदिग्ध तत्वों की पहचान के लिए सत्यापन भी किया जा रहा है। जिले के संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है, जबकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सतर्क निगरानी की जा रही है ताकि अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। पुलिस के अनुसार नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिलेभर में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एलआईयू को भी सक्रिय किया गया है ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा सके। अल्मोड़ा पुलिस का सतर्कता अभियान लगातार जारी है और अधिकारियों ने आम नागरिकों से सहयोग बनाए रखने की अपील की है।