11/05/2024
आंतरिक परीक्षा को लेकर चर्चा की
हरिद्वार(आरएनएस)। महिला विद्यालय डिग्री कालेज, सतीकुंड में शनिवार को शिक्षक-अभिभावकों की बैठक में आन्तरिक परीक्षा को लेकर चर्चा की गई। साथ ही आन्तरिक परीक्षा के मूल्यांकन की समस्याओं का निराकरण किया गया। बैठक में अभिभावकों और छात्राओं को मई में आयोजित होने वाली वाह्य परीक्षा की जानकारी दी गई। शिक्षिकाओं ने पाठ्यक्रम से सम्बन्धित समस्या का निराकरण किया। प्राचार्या प्रो. गीता जोशी ने छात्राओं और अभिभावकों को वाह्य परीक्षा के बारे में बताया। साथ ही प्रयोगात्मक विषय वाली छात्राओं को उपस्थिति को लेकर निर्देश दिए। बैठक का संचालन डॉ. राखी सिंह, डॉ. निभा राठी ने किया। इस अवसर पर प्रो. शशि प्रभा, यासमीन अमीर, प्रो. प्रीति आत्रेय, डॉ. प्रेरणा पाण्डेय, अनुराधा शर्मा, शिखा गुप्ता, अनुराधा चौधरी, विनीत कुमार, सीमा रानी, बिजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।