आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

देहरादून। महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के 126 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या मिनी कार्यकर्ता के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पांच दिसंबर है। नई नियमावली के तहत अब 59 साल की कार्यकर्ता भी सुपरवाइजर के पद के लिए आवेदन कर सकेंगी। आवेदन करने के लिए www.wecd.uk.gov.in वेबसाइट पर जाकर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
जमीन और नौकरी का झांसा देकर लाखों हड़पे
महिला बाल विकास विभाग ने पिछले साल भी सुपरवाइजर के रिक्त 126 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन तब विवाद के कारण विभाग को प्रक्रिया स्थगित करनी पड़ी थी। अब इस साल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या मिनी कार्यकर्ता के पदों को भरा जाएगा, जिसके लिए महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग ने आवेदन मांगे हैं। अन्य जरूरी सूचना के लिए www.wecd.uk.gov.in या https://www.wecduk.in/ वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं अथवा https://www.wecduk.in/vigyapti/vigyapti_updated.pdf लिंक से विज्ञप्ति डाउनलोड कर सकते हैं।
आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के लिए आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर है। आवेदक की आयु सीमा 31 वर्ष से 59 वर्ष तक होनी अनिवार्य है।