आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और बीएलओ के खिलाफ केस

रुड़की।  आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में अज्ञात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चुनाव की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। बिना अनुमति रैली आदि पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन न करने पर कार्रवाई जारी है। सोमवार सुबह प्रशासन को सूचना मिली कि रामनगर चौक के पास स्थित एक होटल में कार्यक्रम चल रहा है। कार्यक्रम में 50-60 महिलाएं मौजूद हैं। प्रभारी निरीक्षक नवीन त्यागी टीम के साथ होटल पहुंच गए। जांच में पाया कि बेसमेंट में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। फोन कर इन लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। गंगनहर इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि 50-60 अज्ञात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बीएलओ के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में मुकदमा दर्ज किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!