आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर केंद्र से नदारद रहने का आरोप लगाया

विकासनगर(आरएनएस)। प्रखंड के ग्राम पंचायत लोहारी के अंतर्गत आने वाले लेबरा गांव के ग्रामीणों ने गांव में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के अनुपस्थित रहने की शिकायत बाल विकास परियोजना अधिकारी से की है। ग्रामीणों ने शिकायत पत्र सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। सीडीपीओ चकराता नीलम जसवाल को प्रेषित शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लेबरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में तैनात कार्यकर्ता और सहायिका बीते चार महीने से केंद्र से अनुपस्थित हैं। इसके चलते यहां बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र की सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। केंद्र से मिलने वाला राशन और अनाज भी पात्र बच्चों और गर्भवती महिलाओं को नहीं मिल पा रहा है। कहा कि ग्रामीणों द्वारा कई बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को फोन कर केंद्र में आने को कहा है, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। बताया कि सहायिका और कार्यकर्ता दोनों ही गांव में न रहकर विकासनगर क्षेत्र में रहती हैं। ग्रामीणों ने सीडीपीओ से आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था सुधारने की मांग की है। शिकायती पत्र सौंपने वालों में कृपाल, गजेंद्र सिंह, बिरजू, रमेश, नांदिया, जगतु, रमेश, गुलीया, गेमा, धनिया, दोबू, आदि शामिल रहे। संपर्क करने पर सीडीपीओ नीलम जसवाल का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है। सुपरवाइजर से रिपोर्ट लेकर कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version