आंदोलनकारियों ने की लंबित मांगों के निराकरण की मांग

कोटद्वार(आरएनएस)।  चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति ने राज्य आंदोलनकारियों की लंबे समय से लंबित मांगों के निराकरण की मांग उठाई है। इस संबंध में चिह्नित राज्य आंदोलनकारियों की ओर से शनिवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।आंदोलनकारियों ने कहा कि वर्ष 2002 में राज्य आंदोलनकारियों के लिए एक विधेयक पारित किया गया था, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तर्ज पर सरकार की ओर से राज्य आंदोलनकारियों के लिए सुविधाओं का प्रबंध करने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक विधेयक लागू नहीं हो पाया है। ज्ञापन में आंदोलनकारियों ने उक्त विधेयक को अविलंब लागू करने, राज्य आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन देने, उनके आश्रितों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण का लाभ देने, राज्य कर्मचारियों की तरह चिह्नित आंदोलनकारियों को पेंशन सहित अन्य सुविधाएं देने, चिह्नीकरण की लंबित प्रक्रिया को अविलंब पूरा करने, राज्य और जिला स्तर के राजकीय समारोह में राज्य आंदोलनकारियों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित करने, मानपुर निवासी शहीद आंदोलनकारी पृथ्वी सिंह बिष्ट की स्मृति में प्रवेश द्वार का निर्माण कराने की मांग की है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में शमीम अब्बासी, आशाराम, शहनाज शम्सी और मोहनलाल सहित अन्य आंदोलनकारी शामिल रहे।


Exit mobile version