आंदोलन की तैयारी में पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन, गलत वरिष्ठता निर्धारण का आरोप लगाया

देहरादून। उत्तराखंड जल विद्युत निगम में सहायक अभियंता के पद पर तय की गई वरिष्ठता के खिलाफ पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। इंजीनियरों ने यूजेवीएनएल में सहायक अभियंता (जनपद) की तय वरिष्ठता सूची का विरोध तेज कर दिया है। पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने वरिष्ठता सूची को कोर्ट के आदेशों के विपरीत जाकर तय किए जाने का आरोप लगाया। एसोसिएशन अध्यक्ष युद्धवीर सिंह तोमर ने कहा कि वरिष्ठता सूची को लेकर चार अगस्त को हाईकोर्ट स्पष्ट आदेश दे चुका है। इसके बावजूद यूजेवीएनएल मैनेजमेंट ने सहायक अभियंता की 18 अगस्त को जो वरिष्ठता सूची निर्धारित की, वो पूरी तरह हाईकोर्ट नैनीताल के चार अगस्त के आदेश के विरुद्ध जाकर बनाई गई है। कहा कि यदि निगम मैनेजमेंट ने आश्वासन के विपरीत और नियम विरूद्ध बनाई इस वरिष्ठता सूची को निरस्त नहीं किया, तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। फिलहाल 31 अगस्त को मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। महासचिव राहुल चानना ने कहा कि यदि गलत प्रमोशन प्रक्रिया के जरिए भेदभाव किया गया, तो इंजीनियर प्रदेश स्तर पर आंदोलन शुरू कर देंगे। एसोसिएशन से जुड़े तीनों निगमों के सदस्य आंदोलन में भाग लेंगे। इससे किसी भी तरह की औद्योगिक शांति भंग होने के लिए सीधे तौर पर निगम मैनेजमेंट जिम्मेदार रहेगा। कहा कि निगमों में लिए जा रहे इस तरह के नियम विरोधी फैसलों का संज्ञान लेते हुए मैनेजमेंट का जवाब तलब किया जाए। क्योंकि इस तरह के गलत फैसलों से सरकार की छवि प्रभावित होती है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version