आँचल घी एकमुश्त क्रय करने पर मिलेगी छूट

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा दुग्ध संघ के अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने बताया कि दुग्ध संघ ने आँचल घी एकमुश्त क्रय करने पर घी की दरों में विशेष छूट आँचल दुग्ध विक्रेता एवं उपभोक्ताओं को दी जा रही है। खोलिया ने बताया कि संस्था के पास पर्याप्त मात्रा में ताजा दानेदार आँचल घी उपलब्ध है, इस कारण यह छूट उपभोक्ताओं व विक्रेताओं को दी जा रही है। उन्होने बताया की 10 लीटर से अधिक घी एकमुश्त क्रय करने पर 10 रुपया प्रति लीटर तथा 50 लीटर व इससे अधिक क्रय करने पर 2000 रूपये तक की छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा योजना का सभी ग्राहकों एवं विक्रेताओं ने लाभ लेना चाहिए। उन्होने कहा कि आँचल एक विश्वसनीय ब्रांड है जिसमें शुद्धता की गारंटी है कोई भी मिलावट नहीं है।

error: Share this page as it is...!!!!