आँचल दुग्ध पदार्थों की गुणवत्ता के बारे में बताया

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  अल्मोड़ा दुग्ध सघ के अध्यक्ष गिरीश चन्द्र खोलिया ने विवेकानन्द इन्टर कॉलेज रानीधारा जाकर आँचल दूध एवं दुग्ध पदार्थों के सन्दर्भ में व्याख्यान दिया। जिसमें उन्होंने आँचल दूध एवं दुग्ध पदार्थों की शुद्धता की गारंटी देते हुए कहा कि आज के समय में जहाँ हर खाद्य वस्तु में मिलावट हो रही है वहीं आँचल  का हर उत्पाद शुद्धता की कसौटी पर खरा उतरता है जिसकी शुद्धता पर विश्वसनीयता है। उन्होंने कहा कि बिना किसी संकोच के बाजार से आँचल के दुग्ध पदार्थ ले सकते है। उन्होंने छात्र छात्राओं को कहा कि उन्हें बेहतर भविष्य व अच्छे चरित्र का निर्माण कर अपने आस पास लोगों को भी आँचल के दुग्ध पदार्थ प्रयोग करने हेतु जागरुक करना होगा। इस अवसर पर लगभग 500 छात्र छात्राओं के अलावा विघालय के शिक्षक गिरजा शंकर जोशी, मुकेश पन्त, रघुवर जोशी, शंकर विष्ट, नीरज पथनी, कैलाश चन्द्र सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version