आमरण अनशन पर बैठे आरटीआई कार्यकर्ता दीपक करगेती

देहरादून। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है। इसके खिलाफ गांधी पार्क के बाहर धरना शुरू कर दिया है। आरटीआई कार्यकर्ता दीपक करगेती का आरोप है कि उद्यान विभाग की ओर से अपीलीय अधिकारी ने उन्हें सूचना लेने के लिए उपस्थित होने का पत्र भेजा था। बुधवार को उन्होंने उपस्थिति दर्ज करवाई। आरोप लगाया कि सही सूचना न दिए जाने और भ्रष्टाचारों को छुपाने के उद्देश्य से षड्यंत्र रचा गया है। उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई। इसके खिलाफ वह आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।