आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
पौड़ी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक ठेका प्रथा के माध्यम से बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर काम करता था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। परिवार में युवक चार बहिनों में एकलौता भाई था। थाना पैठाणी क्षेत्र के लदाणी गांव निवासी प्रकाश राणा ठेका प्रथा के तहत विद्युत विभाग में लाइनमैन के पद पर काम करता था। जानकारी के मुताबिक सोमवार को क्षेत्र में विद्युत लाइन में फॉल्ट आने की शिकायत पर प्रकाश मौके पर गया था। प्रकाश दौला गांव के समीप बारिश होने पर एक पेड़ के नीचे रुक गया। उसके चाचा ने जब उसे फोन किया, तो उसने कहा बारिश हो रही है,। और कुछ देर में आने की बात कही। दो-तीन घंटे बाद भी जब प्रकाश नहीं लौटा, तो चाचा ने दोबारा फोन किया। लेकिन प्रकाश ने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद परिजन व ग्रामीण उसे खोजने गए। जहां दौला गांव के समीप पेड़ के नीचे प्रकाश गिरा मिला। साथ ही एक पक्षी भी मृत देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि आकाशीय बिजली गिरने से प्रकाश की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना पैठाणी व आपदा कंट्रोल रुम पौड़ी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए सीएचसी पाबौ भेजा। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।