10/09/2021
आकाशीय बिजली गिरने से उपकरण खराब
रुडक़ी। आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीणों के घर में प्रयोग होने वाले लाखों रुपये के बिजली उपकरण नष्ट हो गए। साथ ही भवन में विभिन्न स्थानों पर दरारें पड़ गई। लेकिन किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। देर रात अचानक मौसम ने करवट ली तो झमाझम बारिश शुरू हुई। आकाश में बिजली की गडग़ड़ाहट भी काफी तेज थी। इसके चलते नारसन विकास खंड के गांव मन्ना खेड़ी में प्रदीप के मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से घर में चल रहे लाखों रुपये के विद्युत उपकरण पूरी तरह से नष्ट हो गये तथा घर की दीवारों में भी दरारें पड़ गईं। ग्रामीण का कहना है कि आवाज बहुत ही भयानक थी, जिसने पूरे परिवार को डरा दिया। लेकिन इसे ईश्वर का करिश्मा कहेंगे कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं।