आजीविका महोत्सव में दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्रों के हुए नवीनीकरण

अल्मोड़ा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम एवं जिले के विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने सयुंक्त रूप से आयोजित मात्र शक्ति, आजीविका महोत्सव में दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्रों का विशेषज्ञों की टीम द्वारा नवीनीकरण किया गया तथा कई जरूरतमंदो को ईएनटी एड समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दिलाया गया। सशक्त मातृशक्ति सशक्त उतराखंड थीम के तहत आजीविका महोत्सव में आई महिलाओं को स्टाल के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में पीएचसी हवालबाग के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रंजन तिवारी, डॉ अरविंद पांगती, डॉ रितिका, डॉ अभिनव, डॉ तोशी, डॉ सी एस जोशी, डॉ तनुजा, फार्मासिस्ट योगेश भट्ट, स्टाफ गीता रौतेला आदि मौजूद रहे।