आगराखाल के पास कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत

नई टिहरी (आरएनएस)। तहसील नरेंद्रनगर के आगरखाल-दियूली-कुसरेला मोटरमार्ग पर सलडोगी के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने खाई से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नरेंद्रनगर अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को करीब साढ़े 12 बजे आगरखाल से डेढ़ किमी आगे सलडोगी गांव के निकट एक कार गहरी खाई में जा गिरी। कार गिरने की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना नरेंद्रनगर, आगरखाल चौकी तथा एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस टीम व एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खाई से बाहर निकाला। नरेंद्रनगर थानाध्यक्ष प्रदीप पंत ने बताया कि दुर्घटना में कार में सवार दीवान सिंह(52) पुत्र सुन्दर सिंह निवासी ग्राम पाटा फकोट, सतीश सिंह(37) पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम कसमोली तथा कुंवर सिंह(57) पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम आगर की मौत हो गई। बताया कि शवों को खाई से निकालकर पंचनामा भरने की कार्रवाई के बाद पीएम के लिए श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर भेजा गया।


Exit mobile version