आग लगने से एक तीन मंजिला भवन व दो रसोई घर जलकर राख

उत्तरकाशी। सीमांत ब्लॉक मोरी की बगांण पट्टी के थली ग्राम पंचायत के बुटोत्रा में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। जिससे तीन मंजिला भवन पूरी तरह जलकर राख हो गया। ग्रामीण आग को बुझा पाते इससे पूर्व आग विकराल हो गई और पास बनी दो रसोई घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि आग लगने से किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। लेकिन घर और रसोई घरों में रखा सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। वहीं सूचना मिलने के बाद राजस्व विभाग की टीम क्षति का आंकलन करने के लिए रवाना हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 8 बजे के मोरी तहसील मुख्यालय से 16 किमी दूर बंगाण पट्टी के थली ग्राम पंचायत के बुटोत्रा गांव में जीवन सिंह पुत्र दलेब सिंह के तीन मंजिला आवासीय भवन में अचानक आग लग गई। जिससे पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। आग की लपटें देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझान में जुट गए। लेकिन ग्रामीण आग को बुझा पाते इससे पूर्व आग विकराल हो गई और दो अन्य परिवारों की रसोइयों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घरों में राखा राशन, वर्तन, कपड़े, विस्तर, नगदी व अन्य आवश्यक सामाग्री जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घंटो की मशक्क्त के बाद आग को बुझा पाया। ग्रामीणों ने कहा कि यदि आग देर रात को लगती तो घनी वस्ती के चलते बड़ी दुर्घटना के साथ पशु व जनहानी हो सकती थी। एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने बताया कि बुटोत्रा गांव में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। जिसमें जीवन सिंह पुत्र दलीप सिंह, घनश्याम पुत्र प्रताप सिंह, शिवदयाल पुत्र इंदर सिंह, महेश पुत्र बचन सिंह, राकेश पुत्र बचन सिंह का मकान जलकर राख हुआ है। यह सभी पांचों परिवार एक ही भवन में रहते थे। वहीं आग ने पड़ोस के नरेंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह व त्रिलोक सिंह पुत्र कुंदन सिंह रावत की रसोईयों को भी नुकसान हुआ है। कहा कि नुकसान का जायजा लेने के लिए राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। पीडि़त परिवारों को राहत सामग्री व अहेतुक सहायता दी जा रही है,आग से किसी प्रकार की जन व पशुओं की हानी नहीं हुई है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version