आग लगने से दो काश्तकारों के छह घास के ढेर जलकर राख

बागेश्वर। जिला मुख्यालय से लगे लेटी गांव में मंगलवार रात आग लगने से दो काश्तकारों के छह घास के ढेर जलकर राख हो गए हैं। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने आग को फैलने से रोका। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार शाम लेटी के बमटाना गांव में दीवान सिंह के घास के ढेर में आग लग गई। जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग के विकराल रूप धारण करने से बगल में ललित सिंह के घास के ढेर में भी आग की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से प्रभावित दीवान सिंह और ललित सिंह ने करीब सात-सात हजार के नुकसान का अनुमान लगाया है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।

error: Share this page as it is...!!!!