शीघ्र आदमखोर को नहीं मारा गया तो करेंगे आंदोलन

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में बजेत में गुलदार के हमले में मारी गई महिला के मामले में पूर्व जिपं अध्यक्ष किशन भंडारी ने वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि देवलथल क्षेत्र में लगातार गुलदार के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले दो माह में तीन महिलाओं को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया है। बावजूद इसके वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है। कहा अपनी नाक बचाने के लिए विभाग आदमखोर को मारने के झूठे दावे कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा शीघ्र आदमखोर को नहीं मारा गया तो आंदोलन होगा। उन्होंने पीडि़त परिवार को 25हजार की सहायता राशि भी दी है।