आदिबदरी-नौटी मोटर मार्ग को दुरस्त करने की मांग
चमोली(आरएनएस)। आदिबदरी क्षेत्र के लोगों ने आदिबदरी-नौटी मोटर मार्ग को दुरस्त करने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने कहा कि गई बार मार्ग पर पुश्ते, नाली व डामरीकरण की मांग की जा रही है, लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। अगर एक माह के अंदर मार्ग दुरस्त नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। लोनिवि गौचर के अधिशाषी अभियंता से मुलाकात कर कांसुवा, आली, मज्याड़ी, मिरोली, हरगांव, नौना व पयां के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कांसुवा राजजात मोटर मार्ग का निर्माण कार्य समाप्त हुये करीब 15 साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक मार्ग पर डामरीकरण, चौडीकरण, पुस्ता एवं नाली निर्माण का कार्य नहीं हो पाया है। एसे में लोगों को बरसात में सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। कई बार समस्या को सीएम, डीएम, एसडीएम, जेई व एई के सम्मुख रखे जाने के बावजूद कोइ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है। यदि जल्द सड़क दुरस्त नहीं की गई तो क्षेत्रीय जनता,जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठन सितंबर माह से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व अनशन पर बैठेंगे। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य कलम कोहली, ग्राम प्रधान कांसुवा भूपेंद्र कुंवर, प्रताप सिंह, सिंह कुंवर, लक्ष्मण सिंह, जयकृत सिंह, नरेंद्र कुंवर, पृथ्वी सिंह, प्रेम रौतेला, मनवर कुंवर, संजय सिंह, ऋषभ सिंह, राहुल सिंह, दीपक नवानी आदि मौजूद रहे।