आधार कार्ड बनवाने को चार माह की वेटिंग

रुद्रपुर। कंजाबाग चौराहे पर स्थित उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में सुबह आठ बजे से ही आधार कार्ड के लिए लंबी कतारें लग गई। खटीमा व आसपास के लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए कूपन लेने के लिए लाइन में लगे थे। बैंक के अधिकारियों का कहना था कि बैंक में चार माह की वेटिंग चल रही है। आज 1600 लोगों को कूपन बांटे गए। बैंक की कर्मचारी गीता विश्वास ने बताया कि सोमवार को 1600 कूपन बांटे गए हैं। इन लोगों को आधार कार्ड बनाने के लिए चार माह का इंतजार करना पड़ेगा। रोज बीस से 25 लोगों के ही आधार कार्ड बन पाते हैं। अब अगले कूपना चार माह बाद बांटे जाएंगे। इधर डिग्री कॉलेज रोड निवासी मीनाक्षी ने बताया कि उन्होंने अपने आधार कार्ड में संशोधन कराना है। आधार कार्ड में संशोधर नहीं होने से उनको योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। खटीमा निवासी मोहम्मद जावेद ने बताया कि वह लंबे समय से कूपन का इंतजार कर रहे थे। उनकी मां रहीशा बेगम का राशन कार्ड नहीं बन पाया है। जिससे उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। कुर्मांचल कालोनी निवासी दिनेश चंद्र कलोनी ने बताया कि उनके आधार कार्ड में संशोधन होना है। तीन माह से वह आधार कार्ड के लिए चक्कर काट रहे हैं। यह कूपन उन्हें दूसरी बार में मिल पाया है। अमाऊं निवासी गीता बोरा ने बताया कि आधार कार्ड में संशोधन होना है लेकिन नहीं हो पा रहा है। वह कई जगह चक्कर लगा चुकी हैं। आधार कार्ड में संशोधन नहीं होने से उन्हें किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिन लोगों को आज कूपन जारी हुए हैं उन्हें कल बैंक में सूची लगेगी। जिसमें कूपन धारक के आने की तिथि का उल्लेख होगा।


Exit mobile version