16/07/2020
मारा गया नरभक्षी

अल्मोड़ा।(हरीश त्रिपाठी) भैंसियाछाना ब्लॉक के पेटशाल(डूंगरी) गांव में 2 साल के मासूम और बुजुर्ग महिला को निवाला बनाने वाले गुलदार का आज अंत हो गया। शिकारी लखपत सिंह ने आज इस गुलदार से गाँववासियों को मुक्ति दिलाई। गुलदार की मौत की खबर से पेटशाल और आसपास के लोग अब चैन की सांस ले रहे हैं। सूत्रों के अनुसार नरभक्षी गुलदार लगभग 9 वर्ष की मादा है और उसका एक दांत टूटा हुआ तथा नाखून भी घिस चुके हैं। 2 जान लेने के बाद इस तेंदुवे को नरभक्षी घोषित करने की मांग और मारने की मांग क्षेत्रवासियों ने रखी थी।