आचार संहिता लगी तो प्रशसन कराएगा उत्तरायणी मेला

बागेश्वर। भराड़ी में आयोजित होने वाले उत्तरायणी मेले को लेकर प्रशासन ने नगर पंचायत और अन्य लोगों के साथ बैठक की। मेले के दौरान बाजार में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। बाहर से आने वाले व्यापारियों के लिए केदारेश्वर मैदान व टैक्सी स्टेंड में जगह दी जाएगी। मेले को भव्य व आकर्षक बनाया जाएगा। मंगलवार को उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा ने कहा यदि चुनाव आचार संहिता लागू हो गई तो मेला प्रशासन करेगा। मेले को भव्य और आकर्षक बनाया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने कहा मेला कोई भी कराए इसमें सभी को सहयोग करना होगा। संस्कृति और अपनी धरोहर को बनाए रखने में उत्तरायणी मेला महत्वपूर्ण मेलों में एक है। यातायात पुलिस मेले के दौरान यातायात पर प्रभावी ढंग से नियंत्रिण रखेगी। मेले को लेकर जल्द और एक और बैठक आयेाजित की जाएगी। इसमें निर्णय लिए जाएंगे। बैठक में तहसीलदार पूजा शर्मा, नगर पंचायत के ईओ नवीन कुमार, सभासद शामली देव, तनुज तिरूवा, प्रवीण ऐठानी, दीपक ऐठानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष कपकोट तारा कपकोटी, महामंत्री हेम कपकोटी, व्यापार मंडल अध्यक्ष भराड़ी बृजमोहन ऐठानी, थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी मौजूद रहे।