18/02/2023
अधिकारी नहीं सुनते तो इस्तीफा दें महाराज: प्रीतम
देहरादून। पूर्व नेता विपक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने पयर्टन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा अधिकारियों की सीआर लिखने का अधिकार देने की मांग उठाए जाने पर तंज कसा है। शनिवार को मीडिया से बातचीत में प्रीतम सिंह ने कहा कि महाराज लगातार सीआर लिखने का अधिकार देने की बात कर रहे हैं, लेकिन ना तो उनकी मांग पूरी हो रही है। और नहीं अधिकारी उनकी बातों को महत्व दे रहे हैं। ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री के सामने सारी बातें रखते हुए, मंत्रीमंडल से इस्तीफा देना चाहिए। प्रीतम सिंह ने कहा कि महाराज वरिष्ठ नेता हैं, उनका इस तरह बार- बार शिकायत करते हुए, कुर्सी पर बने रहना ठीक नहीं है।