चोरी के ट्रैक्टर के साथ एक गिरफ्तार

रुड़की। पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर के साथ एक आरोपी को जनपद सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के गांव हबीबपुर निवादा निवासी गीता राम ने सूचना दी थी कि एक फरवरी को अलावलपुर गांव में किसान के घर में खड़ा ट्रैक्टर अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बीते सोमवार रात जनपद सहारनपुर के थाना गागलहेडी गांव बुड्ढा खेड़ा अड्डे के समीप से चोरी हुए ट्रैक्टर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अनुस उर्फ रॉकी निवासी बुड्ढा खेड़ा सहारनपुर बताया है। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी को चोरी के ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।