सीएम से मुलाकात में बेरोजगार संगठन के साथ दिखे पटवारी की होगी जांच

पौड़ी। पौड़ी तहसील में कार्यरत एक राजस्व उपनिरीक्षक के बेरोजगार संगठन के साथ सीएम से मुलाकात करने संबंधी फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने का संज्ञान तहसील प्रशासन ने लिया है। सोशल मीडिया में जो फोटो दिखाई दे रहे है उनमें यह राजस्व उपनिरीक्षक भी बेरोजगार युवाओं के साथ है। इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया देते हुए तंज कसा है कि कैसे एक वेतनभोगी पटवारी बेरोजगार हो सकता है। सोशल मीडिया इस मामले में आने के बाद पौड़ी एसडीएम ने इसका संज्ञान ले लिया है। बताया गया है कि पौड़ी तहसील में कार्यरत उक्त राजस्व उपनिरीक्षक इन दिनों अवकाश चल रहा है। एसडीएम सदर आकाश जोशी ने बताया है कि इससे पहले भी इसी तरह के एक मामले में उक्त राजस्व उपनिरीक्षक को चेतावानी जारी हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी राजस्व उपनिरीक्षक के द्वारा अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया गया है। एसडीएम ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस फोटो की जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।