
नई टिहरी। काबीना मंत्री सतपाल महाराज आगामी 2 फरवरी से तीन दिवसीय जनपद टिहरी गढ़वाल के भ्रमण पर रहेंगे। सूचना विभाग से जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि मंत्री सतपाल महाराज आगामी 2 फरवरी को कार से साढ़े 6 बजे शाम को टिहरी पहुंचकर कोटी कालोनी जीएमवीएन हटस में रात्रि विश्राम करेंगे। 3 फरवरी को सुबह साढ़े दस बजे डीएम कार्यालय में विभागीय योजनाओं को शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। साढ़े ग्यारह बजे टिहरी बांध प्रभावितों के निराकरण को पुर्नवास की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। साढ़े बारह बजे प्रभावित गांवों का सर्वेक्षण कर रात्रि विश्राम कोटी कालोनी में करेंगे। जबकि 4 फरवरी को सेम-मुखेम में कुलानंद आश्रम मणभागी सौड़ में श्री मद्भागवत कथा में प्रतिभाग करेंगे।