देवलथल-रसैपाटा के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पिथौरागढ़। देवलथल रसैपाटा के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने लोनिवि पर सड़क कटिंग के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। ग्रामीणाों कहा कहना है सड़क कटिंग का मलबा डंपिग जोन में डालकर खेतों में डाला जा रहा है। इससे खेती तो बर्बाद हुई ही है साथ ही कई पैदल मार्ग भी ध्वस्त हो गए हैं। मंगलवार को नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट में बहादुर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा वर्तमान में धौनखोला-रसैपाटा सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने लोनिवि पर स्वीकृत प्लान के विपरीत सड़क कटिंग करने का आरोप लगाया है। कहा कि सड़क कटिंग का मलबा बेतरतीब ढंग से डालने के कारण केले के बगीचे, फलदार वृक्ष, गोशाला आदि बर्बाद हो गए हैं। उनके लिए गांव में आवाजाही करना तक मुश्किल हो गया है। पालतु मवेशी भी गोठ में ही कैद होकर रह गए हैं। बाद में ग्रामीणों ने डीएम को भी ज्ञापन दिया और जांच की मांग करते हुए मलबा हटाने या फिर उन्हें दूसरी जगह जमीन देने को कहा है। पूर्व सैनिक 80 वर्षीय बहादुर सिंह का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं माने गई तो वे मारण अनशन पर बैठ जाएंगे। प्रदर्शन करने वालो में बसंत सिंह, अमर सिंह, सुरेंद्र सिंह, दिवान सिंह, कमला देवी, मान सिंह आदि मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!