17/10/2020
दुकान में शव मिलने से सनसनी, सिर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका
देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति का लहूलुहान शव उसकी दुकान में पड़ा मिला। व्यक्ति के सिर पर चोट के निशान से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के अनुसार व्यक्ति की पहचान गंगाराम (45) मूल निवासी बदायूं के रूप में हुई है। शनिवार की सुबह उसकी दुकान में शव पड़ा मिला। मृतक के सिर में पीछे की तरफ चोट के निशान हैं। गंगाराम का परिवार नदी में रेत बजरी छानने का काम करता है। वह खुद सडक़ किनारे एक झुग्गी नुमा दुकान बनाकर पंक्चर लगाता था। रात में वहीं सो जाता था। शुक्रवार रात आठ बजे गंगाराम खाना खाने के बाद अपनी दुकान में आ गया था। सुबह जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन दुकान पर पहुंचे। गंगाराम वहां बेड पर लहूलुहान पड़ा था। सिर में पीछे चोट के निशान थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।