विशिष्ट कार्य के लिए छह पुलिसकर्मी होंगे राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक और सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित

देहरादून। सेवा के आधार पर और विशिष्ट कार्य के लिए छह पुलिसकर्मियों को राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक और सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। मंगलवार को पुलिस मुख्यालन ने इनके नामों की घोषणा कर दी। विशिष्ट कार्य के लिए राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर, एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल और एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा को दिया जाएगा। जबकि सेवा के आधार पर राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक सीएम सुरक्षा में तैनात एएसपी राकेश देवली को दिया जाएगा। इसके अलावा एएसपी जीआरपी अरुणा भारती को विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह और पिथौरागढ़ में तैनात एएसपी संचार बसंत बल्लभ तिवारी को सेवा के आधार पर ये सम्मान मिलेगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!