पुलिस ने अभियान चलाकर नौ वारंटी पकड़े

रुड़की। कोतवाल अमरजीत सिंह के निर्देश पर पुलिस की टीम ने अलग-अलग मामलों में कोर्ट में वांछित चल रहे वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने जसवीर पुत्र बीरम सिंह मोहम्मदपुर बुजुर्ग, राजपाल पुत्र संतपाल दाबकी कलां, विनोद पत्नी नरेश पीतपुर, दीपक पुत्र सुरेन्द्र पीतपुर, सन्नी पुत्र जगपाल टांडा महतौली, कौशेन्द्र पुत्र मांगेराम मौहम्मदपुर बुजुर्ग, नीटू पुत्र चंद्रशेख-मुण्डाखेडा कलां, दिनेश कुमार पुत्र सोमी जैतपुर, जमुना पत्नी बिजेन्द्र महाराजपुर कलां को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान टीम में अंकुर शर्मा, एसआई बबलू चौहान, गीता चौहान, नरेंद्र तोमर, अरूण कुमार, मन्दीप सिंह, शूरवीर रावत, हमीद खान और वीरेन्द्र शामिल थे। कोतवाल ने बताया कि पकड़े गए वारंटियों को संबंधित कोर्ट में पेश किया जा रहा है।