18/01/2023
यूकेडी ने की जोशीमठ क्षेत्र के प्रभावितों को पुनर्स्थापित करने की मांग

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड क्रांति दल ने जोशीमठ क्षेत्र के प्रभावितों को पुनर्स्थापित करने की मांग की है। इसके लिए यूकेडी ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में यूकेडी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एपी जुयाल ने कहा कि मध्य हिमालय का यह क्षेत्र प्राकृतिक रूप से अत्यंत संवेदनशील है। इसमें भी उत्तराखंड से 2 बड़े भ्रंश गुजरते हैं, जिन्हें भूविज्ञानी मुख्य केंद्रीय भ्रंश और मुख्य सीमांत भ्रंश के नाम से परिभाषित करते हैं। नई पर्वत-श्रृंखला होने के कारण हिमालय अभी विकासमान और अत्यंत कच्ची स्थिति में है और मुख्य केंद्रीय भ्रंश के लगातार सक्रिय रहने के कारण यहां भूस्खलनों तथा भू-धंसाव की प्रक्रिया निरन्तर जारी है। कहा कि जोशीमठ के प्रभावितों को पुनर्स्थापित करने की दिशा में ठोस कार्रवाई की जाए।