टैक्सी चालक वाहनों में रखें फर्स्ट एड किट

हल्द्वानी। पुलिस प्रशासन ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत भोटिया पड़ाव चौकी में जागरूकता शिविर लगाया। इस दौरान टैक्सी चालकों को वाहनों में फर्स्ट एड किट रखने की अनिवार्यता बताते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी। कहा, वाहन में फर्स्ट एड किट नहीं रखा पाया गया तो चालान की कार्रवाई की जाएगी।
रविवार को हुए कार्यक्रम में टीआई राकेश माहरा ने कहा कि वाहन चलाने से पहले ट्रैफिक नियम और संकेतक चिह्न का ज्ञान नहीं होने से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। सड़क पर यातायात नियम का पालन के साथ चालक को दुर्घटना से बचने और दुर्घटना के बाद प्राथमिक उपचार की जानकारी जरूरी है। बताया कि वाहन में फ‌र्स्ट एड किट अनिवार्य रूप से रखें और सड़क पर दुर्घटना या किसी अन्य घायल का प्राथमिक उपचार जरूर करें, ताकि घायल व्यक्ति के शरीर से निकलने वाले खून को बैंडेज एवं रुई के जरिए पूरी तरह रोका जा सके। कटे-फटे जगहों पर अच्छे से सफाई कर दवा लगाएं। उन्होंने सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का हर हाल में पालन करने की हिदायत दी। मौके पर चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल सहित टैक्सी यूनियन के सदस्य मौजूद रहे।