09/01/2023
साइबर अपराधों की बेहतर जांच हेतु पुलिस लाइन में हुई कार्यशाला
देहरादून। बढ़ते साइबर अपराध के केसों की बेहतर जांच के लिए पुलिस लाइन में एक दिवसीय कार्यशाला हुई। जिसमें साइबर अपराध और बैंक खातों से होने वाली धोखाधड़ी के केसों में जांच को लेकर जानकारी दी गई। पुलिस लाइन में एक्सिस बैंक फ्राड कंट्रोल यूनिट की तरफ से हुई कार्यशाला में गढ़वाल रेंज से 50 विवेचना अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान आईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने कहा कि साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके रोकथाम के साथ ही जन जागरूकता भी जरूरी है। बैंक के अफसरों ने जांच में गुणवत्ता और सुधारों को लेकर जानकारी दी। इस मौके पर रिटायर एएसपी जीपी नैनवाल, अपर उप निदेशक एक्सिस बैंक फ्राड कंट्रोल यूनिट देहरादून सचिन मोहन शामिल रहे।