हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों में गुस्सा, प्रदर्शन की चेतावनी

पौड़ी। तहसील के निसणी गांव में ग्रामीण की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों में गुस्सा है। लोगों ने सोमवार को एडीएम और प्रभारी तहसीलदार से मिलकर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो डीएम कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा।
बीती एक जनवरी को निसणी गांव में दलीप सिंह रावत पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कालेज श्रीनगर रेफर कर दिया। जहां उपचार के बाद घायल को छुट्टी दे दी गई थी। घायल के भाई रणजीत सिंह की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने छह ग्रामीणों पर हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक ने मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने के लिए डीएम को भी पत्र लिखा था, लेकिन मामला अभी तक रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित नहीं हो पाया है और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है। जिससे पीड़ित परिवार के साथ ही ग्रामीणों में नाराजगी जताई है। सोमवार को पौड़ी पहुंची घायल की पत्नी प्रमिला देवी के साथ ग्रामीणों ने कहा कि मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। आरोपी गांव में ही खुलेआम घूम रहे हैं। कहा कि मामले में दो दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर डीएम कार्यालय में धरना दिया जाएगा।
वहीं, प्रभारी तहसीलदार हरेंद्र खत्री ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने की भी कार्रवाई की जा रही है। कहा कि दो दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इस मौके पर कुलदीप भंडारी, विक्रम सिंह नेगी, नरेंद्र नेगी, विवेक भंडारी, राजेंद्र रावत, लक्ष्मी रावत, कांती देवी आदि शामिल थे।

error: Share this page as it is...!!!!