
विकासनगर। तहसील क्षेत्र के बागवानों ने मुख्य उद्यान अधिकारी से सेब की पौध मुहैया कराने की मांग की है। बागवानों ने उद्यान अधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में बताया कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आजीविका का मुख्य साधन सेब की बागवानी ही है। लेकिन उचित नस्ल की पौध नहीं मिलने के कारण उत्पादन प्रभावित होता है। बताया कि हर वर्ष बागवान सैकड़ों सेब की पौध लगाना चाहता है। इसके लिए उद्यान विभाग की ओर से प्रोत्साहन पैकेज के तहत पौध मुहैया कराई जाती है, लेकिन ये पौध समय पर नहीं दी जाती हैं। जिससे पौध लगाने पर अधिकांश बर्बाद हो जाती हैं। इसके साथ ही बागवानों को उन्नत नस्ल की पौध नहीं मिलती है, जिससे बाजार में हिमाचल प्रदेश के सेब की मांग अधिक रहती है। बागवानों ने कहा कि जनवरी माह में पौध उपलब्ध कराए जाने से समय पर गड्ढे खोद कर बाग तैयार कर सके। बारिश होते ही सेब की पौध रोपने का काम शुरू हो जाएगा। ज्ञापन भेजने वालों में रामलाल, करम चंद, मूरत राम, मदन मोहन, प्रदीप जिनाटा, अनूप जिनाटा, कुंवर सिंह, दीपेश, राहुल आदि शामिल रहे।




