गंगनहर में महिला का मिला शव

हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में गंगनगर में एक महिला का शव उतराता हुआ मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि गोविंदपुरी कालोनी में गंगनहर पर बने परशुराम घाट पर एक महिला का शव रेलिंग में फंसा हुआ मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाला। सामने आया कि करीब 25 से 30 वर्षीय महिला का शव करीब दस दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। उसका चेहरा गल चुका था और उसने हरे पीले रंग का सूट सलवार एवं लाल स्वेटर पहना है। बताया कि मृतका की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रहे है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

शेयर करें..